आज समाज, डिजिटल :
Train News Today : अंबाला छावनी रेलवे यार्ड में दूसरी बार ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया। यह हादसा दिल्ली-अंबाला सेक्शन की रेलवे लाइन नंबर 8 पर हुआ। जिस कारण दिल्ली की तरफ से आने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया। उधर सूचना मिलते ही तुरंत एडीआरएम आपरेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब खाली पार्सल ट्रेन छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ही थी। इस दौरान पार्सल ट्रेन के एक कोच का पिछला पहिया पटरी से नीच आ गया।
कड़ी मशक्कत के बाद पहिया ट्रैक पर रखा (Train News Today)
बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहिये को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। इसके बाद पार्सल ट्रेन को घटनास्थल से ही दो अलग हिस्सों में विपरीत दिशा में भेज दिया गया।
ट्रेनें प्रभावित (Train News Today)
पहिए को ट्रैक पर रखने के लिए लगभग 1 घंटे तक का समय लगा जिस कारण प्लेटफार्म 6 और 7 पर आने वाली दो ट्रेनें अमृतसर जाने वाली स्वर्ण शताब्दी और हीराकुंड एक्सप्रेस प्रभावित हुई ।
(Train News Today)
Read Also : Mahapanchayat In Lucknow नहीं पिघले किसान, आज लखनऊ में शुरू महापंचायत