आज समाज डिजिटल, मुंबई:
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री से दिल खुश हो जाता है। युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई दे रही है। ट्रेडिशनल लुक में मानुषी वाकई किसी राजकुमारी की तरह लग रही हैं।
उनकी एंट्री भी बेहद प्यारी और खूबसूरत दिखाई गई है। पृथ्वीराज की वीरता के साथ ही सुभद्रा के साथ उनकी प्यारी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है। एक गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री भी बेहतरीन है।

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी
पृथ्वीराज के ट्रेलर में संजय दत्त का अंदाज भी देखने को मिल रहा है। युद्ध के मैदान में उनका किरदार काफी प्रभावशाली नजर आता है। सोनू सूद के चेहरे पर शालीनता है, लेकिन युद्ध में उनका रौद्र रूप नजर आता है।

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी
अक्षय कुमार की इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर सामने आया था और तभी से इस फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है। कई बार टाले जाने के बाद आखिरकार यह फिल्म अब 3 जून को रिलीज के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook