Trai New Rules Update 2022 प्रीपेड प्लान्स की बढ़ी वैधता मिलगे 28 की जहग 30 दिन

0
769
Trai New Rules Update 2022
Trai New Rules Update 2022

Trai New Rules Update 2022 प्रीपेड प्लान्स की बढ़ी वैधता मिलगे 28 की जहग 30 दिन

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: 

Trai New Rules Update 2022 : भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सभी दूरसंचार कंपनियों (Telecom Companies) को कहा कि है वे अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 30 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान लेकर आएं। ट्राई के इस निर्देश से एक साल के दौरान ग्राहकों द्वारा किए जाने वाले रिचार्ज की संख्या में कमी आएगी और ग्राहकों को पैसों की भी बचत होगी। इस समय टेलीकॉम कंपनियां 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाती हैं। इस कारण ग्राहकों को एक साल में 13 मासिक रिचार्ज करवाने पड़ते हैं।

रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या बढ़ी

ट्राई के मुताबिक देश में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या मामूली रूप से बढ़कर 1.19 बिलियन हो गई है। (Trai New Rules Update 2022) सबसे ज्यादा रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या बढ़ी है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 20,19,362 ग्राहकों की बढ़ोतरी के साथ मोबाइल सेगमेंट में बढ़ोतरी का नेतृत्व किया है, जिससे उसके कुल ग्राहकों की संख्या 428 मिलियन से भी ज्यादा हो गई है।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी आई

वहीं भारती एयरटेल के 13,18,251 नए ग्राहक जुड़े हैं। जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। नवंबर 2021 में कंपनी के 18,97,050 ग्राहक कम हुए हैं। दूसरी तरफ बीएसएनएल ने 2,40,062 मोबाइल ग्राहक खो दिए जबकि एमटीएनएल के 4,318 ग्राहम कम हुए हैं।

Also Read : Google Investment In Airtel सस्ते स्मार्टफोन बनाएगी एयरटेल, गूगल करने वाली है भारी-भरकम निवेश