Tragic road accident in Jammu and Kashmir, bus falls into ditch, nine killed, 39 injured: जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, नौ की मौत 39 घायल

0
405

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके में दर्दनाक हादसे में बस खाईं में गिर गई। बस के खाई में गिरने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि 39 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना स्थल पर सूचना मिलने के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों अनुसार बस में 46 से अधिक यात्री सवार थे। यह घटना नौशेरा के लंबेरी के पास घटित हुई। अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी तक इस दुर्घटना के बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लोगों की सहायता के लिए स्थानीय लोग आगे आए हैं।