ट्रांस हिंडन। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लगे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गाजियाबाद के इंदिरापुरम की कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने मौत को गले लगा लिया। तीन लोगों ने 8 मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं दो बच्चों की लाशे घर पर मिली। उनका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे यह दर्दनाक घटना घटी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलशन वासुदेव (45) अपनी पत्नी परवीन वासुदेव और दो बच्चों कृतिका (18) और रितिक (13) और संजना नाम की एक अन्य महिला के साथ कृष्णा अपरा सोसाइटी के फ्लैट संख्या 806 में रहते थे। मंगलवार सुबह सोसाइटी के गार्ड को कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। गार्ड ने मौके पर जाकर देखा तो दो महिलाएं और एक पुरुष जमीन पर पड़े हुए थे जिसके बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक महिला और पुरूष की मौत हो चुकी थी जबकि एक अन्य महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस को बिल्डिंग में बने गुलशन वासुदेव के फ्लैट में दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत मिले। यहां तक कि परिवार के एक खरगोश को भी पहले ही मार दिया गया था। आशंका है कि पहले गुलशन वासुदेव ने बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर खुद तीनो बिल्डिंग से कूद गए। पुलिस को गुलशन वासुदेव के कमरे में दीवार पर सुसाइड नोट मिला है जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ कराए जाने की बात कही गई है। इस पूरी घटना के लिए किसी राकेश वर्मा को पूरी घटना का जिम्मेदार बताया है। राकेश वर्मा गुलशन का साढू बताया जा रहा है।