Tragic accident – six people killed in collision of two buses in Lucknow, capital of UP: दर्दनाक हादसा- यूपी की राजधानी लखनऊ मेंदो बसों की टक्कर में छह लोगों की मौत

0
294

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो रोडवेज बसों की टक्कर हुई। इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हैं। इस हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा काकोरी में हरदोई रोड पर बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे हुआ था। सूत्रों के अनुसार लखनऊ से हरदोई की ओर जा रही रोडवेज बस तेजी से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसमें यह हादसा हुआ। दूसरी ओर से आ रही बस के साथ इस बस की टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि सामनेसे आने वाली बस की स्पीड बहुत कम थाी जबकि ओवरटेक कर रही बस की स्पीड ज्यादा थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बसों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक समेत तीन सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।