Tragic Accident: नाबालिगों द्वारा ट्रैक्टर द्वारा कुचलने से एक बच्चे की मौत व एक बुजुर्ग की टूटी टांगे

0
249
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
पुलिस टीम मौके पर पहुंची

Aaj Samaj (आज समाज),Tragic Accident,करनाल, 29 मई, इशिका ठाकुर:

करनाल में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां दो नाबालिगों द्वारा ट्रैक्टर सीखने के दौरान एक बुजुर्ग और एक बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया . ट्रैक्टर द्वारा कुचलने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि बुजुर्ग से गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया. मामले में जांच जारी है.

बुजुर्ग और बच्चा दोनों पानी की छबील पर कर रहे थे सेवा

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव भैनी खुर्द मे दो नाबालिग बच्चे आज ट्रैक्टर सीख रहे थे . ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गांव में ही मेन सड़क पर ट्रैक्टर पर कई चक्कर लगाए थे जिससे प्रतीत हो रहा था कि दोनों नाबालिक ट्रैक्टर सीख रहे हैं. ट्रैक्टर चलाने के दौरान दोनों नाबालिगों में आपस में बहस हो गई कि वह ट्रैक्टर चलाएगा वह ट्रैक्टर चलाएगा , इसी बहस को लेकर साइड में बैठे हुए नाबालिक लड़के ने ट्रैक्टर का स्टेरिंग एकदम से घुमा दिया जिसे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर साइड में एक घर के आगे बैठे एक बुजुर्ग और एक बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़गया. ट्रैक्टर की स्पीड का अनुमान कैसे लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर का टायर दीवार में लगने से एकदम से फट गया. भैनी खुर्द गांव में जेष्ठ महीना होने के चलते पानी की छबील लगाई हुई थी वह बुजुर्ग और बच्चा दोनों पानी की छबील पर सेवा कर रहे थे .

सेवा करने के दौरान वह कुछ देर के लिए पास में ही रखी चारपाई के ऊपर बैठे हुए थे और जब ट्रैक्टर नाबालिगों द्वारा अनियंत्रित होकर उनके ऊपर चढ़ा तो बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बुजुर्ग की दोनों टांगे मौके पर ही टूट चुकी थी और भी कई गंभीर चोट थी . दोनों को गंभीर हालत में जब करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में लाया गया तो वहां पर बच्चे को डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बुजुर्गों का इलाज वहां पर जा रही है .दोनों नाबालिग ट्रैक्टर चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग लड़के भैनी खुर्द गांव के ही रहने वाले हैं.

गांव वालों ने बताया कि मृतक का नाम रामपाल है इसकी उम्र करीब 60 वर्ष है जो भैनी खुर्द के ही पड़ोसी गांव शामगढ़ का रहने वाला था और भैनी खुर्द गांव में टेलर की दुकान करके अपना रोजगार चला रहा था. जो उसके साथ में 12 वर्ष का बच्चा था वह भी शामगढ़ गांव का ही रहने वाला था. जो अपने दादा के साथ पानी की छबील पर सेवा करने के लिए भैनी खुर्द आया हुआ था.

बच्चे की मौत व एक बुजुर्ग की टूटी टांगे

जांच अधिकारी ने बताया कि गांव वालों की तरफ से डायल 112 को कॉल की गई थी जिसे मौके पर पर पहुंचकर जानकारी मिली कि बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुका है और उसकी टांगे टूटी हुई है. नजदीकी पुलिस थाना को इस बारे में जानकारी दे दी गई है जो पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है. मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और घायल हुए व्यक्ति का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस गांव वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है. वहीं आरोपियों को भी जल्दी पुलिस के द्वारा पकड़ लिया जाएगा .

यह भी पढ़ें :Karnal News: मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से घर-घर में कलह, तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते

यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Connect With Us: Twitter Facebook