दो हजार बसें सड़कों से हटने के बाद गर्मी में लोगों को हो रही परेशानी

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। इन दिनों राजधानी दिल्ली में उन लोगों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो यातायात के लिए बसों का सहारा लेते थे। आजकल उन सभी लोगों को परेशान देखा जा रहा है। कारण है एक तो दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें बसों के इंतजार के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। दरअसल दिल्ली की सड़कों से सरकार ने करीब दो हजार बसें वापस बुला ली हैं। इसके कारण जहां पहले बस का 5-7 मिनट तक इंतजार करना पड़ता था अब वह बढ़कर आधे घंटे तक पहुंच चुका है।

जनवरी से हटाई जा रहीं बसें

डीटीसी और परिवहन विभाग के सूत्रों से पता चला है कि इसके पीछे मुख्य कारण जनवरी से अब तक 2 हजार से ज्यादा बसों का सर्विस से बाहर होना है, जिससे बसों की भारी किल्लत पैदा हो गई है। इसकी भरपाई के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें मंगाई तो जा रही हैं, लेकिन उनकी सप्लाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि डिमांड और सप्लाई के बीच एक बड़ा गैप आ गया है।

दिल्ली ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति ज्यादा खराब

इस वजह से कई लोग समय पर अपने वर्क प्लेस पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। शाम को काम खत्म करके घर लौटते वक्त भी बसें मिलने में दिक्कत हो रही है। बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में यह समस्या और ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। यहां कई रूटों पर बस सेवा या तो पूरी तरह बंद हो गई है या फिर दिनभर में इक्का-दुक्का बसें ही आ रही हैं। इन इलाकों में मेट्रो कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में लोगों को परिवहन के अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है, जो अपेक्षाकृत महंगे हैं।

बसें बंद होने से लोगों को हो रही दिक्कत को देखते हुए आस-पास के डिपोज से कुछ बसों को डायवर्ट करके बंद हुई बसों के रूटों पर चलाया जा रहा है। खासतौर पर सुबह और शाम के पीक आॅवर्स में इन रूटों पर बसें भेजकर कोशिश की जा रही है कि लोगों को कम दिक्कत हो, लेकिन इससे उन दूसरे रूटों पर दिक्कत शुरू हो गई है, जिन पर चलने वाली बसों को बंद हो चुकी बसों के रूटों पर डायवर्ट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : दिल्ली में भाजपा का मेयर बनना तय