राज चौधरी,पठानकोट:
Traffic Seminar By Traffic Education Cell : ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से आज धीरा के नजदीक नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से रोड क्रॉस करने वालों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार आयोजित किया। इसमें ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह एवं ट्रैफिक मार्शल विजय पासी की ओर से नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से सड़क पार करने वालों को हिदायत जारी की गई।
लापरवाही कर सकती है सबका नुक्सान (Traffic Seminar By Traffic Education Cell)
उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी गलती सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। इससे उन्हें नुकसान होने के साथ-साथ दूसरे लोग भी इस अप्रिय घटना का शिकार बन सकते हैं। इसलिए लोगों को ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए। उन्होंने साथ ही लोगों को हिदायतें जारी की कि अगर लोग दोबारा ऐसी गलती करेंगे तो उनके चालान भी काटे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से समय-समय पर यहां सेमिनार लगा कर लोगों को जागरूक किया जाता है। (Traffic Seminar By Traffic Education Cell ) जो लोग फिर भी जागरूक नहीं होते हैं उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
Connect With Us : TwitterFacebook