• यातायात नियमों की पूरी जानकारी के बाद ही वाहन चलाना शुरू करें : कर्मवीर
Aaj Samaj (आज समाज),Traffic Safety Workshop, पानीपत : पुलिस व चालान के डर से हेलमेट पहनने की मानसिकता को हर व्यक्ति को बदलना होगा। ये शब्द वैदिक परिवार के सचिव डा. राजबीर आर्य ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्रों को कहे। यातायात सुरक्षा कार्यशाला में बोलते हुए डा. आर्य ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें दोपहिया वाहन के दुर्घटना से होती हैं। इसमें भी 70 प्रतिशत मौत हेलमेट न पहनने से होती हैं। डा. आर्य ने कहा कि कुछ लोग तो पुलिस व चालान से डरकर हेलमेट साथ रखते हैं, परंतु उसे सिर पर न पहनकर हाथ में या हैंडल पर टांग कर रखते हैं जो कि बहुत ही गलत है।

 

 

 

ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बाद ही वाहन चलाना चाहिए

हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक कर्मवीर ने अपने संबोधन में कहा कि वाहन चलाने से पहले हर नागरिक को यातायात नियमों की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए और उचित प्रशिक्षण के पश्चात ड्राइविंग लाइसेंस लेने के बाद ही वाहन चलाना चाहिए। उपनिरीक्षक कर्मवीर ने छात्रों को यातायात सुरक्षा में विभिन्न नियमों के उल्लंघन बारे जुर्माना राशि बारे बताया।विद्यालय की प्रिंसिपल अनुपमा सिन्हा ने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहने वाला है। क्योंकि आज के छात्र कल को देश के कर्णधार बनेंगे। यदि आज का छात्र पढ़ लिख कर एक अच्छा इंसान बी बनता है और अनुशासित जीवन जीता है तो निसंदेह देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ छात्राओं द्वारा मंगल गीत से शुरू हुआ। कल शनिवार को वैदिक परिवार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल अनुपमा सिन्हा, वैदिक परिवार के प्रधान डा. पवन बंसल, सचिव डा. राजबीर आर्य, मंजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।