Traffic rules: Scooty cost 15 rs challans of 23 thousand: ट्रैफिक नियम:स्कूटी की कीमत 15 चालान कटा 23 हजार का

0
356

हाल ही में ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए गए हैं। नए ट्रैफिक नियमों में गाड़ियों के नियमों के उल्लघंन करने पर चलान की राशियां भी बढ़ा दी गर्इं है। आज गुड़गांव में जुमार्ना बढ़ने का आदेश लागू होने के दिल्ली निवासी एक शख्स की स्कूटी का चालान पुलिस ने काटा। उसका चालान 23 हजार रुपये का काटा गया है। चालान काटने के बाद गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को सीज कर लिया है। हालांकि इस चालान की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गौरतलब है कि दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी दिनेश मदान ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि वो सोमवार को गुड़गांव किसी काम से गए थे। जिला अदालत कॉम्पलेक्स के सामने स्थित सर्विस रोड पर उन्होंने हेलमेट उतार दिया था। इसके बाद वहां पर पुलिसकर्मियों ने उनसे गाड़ी के कागजात मांगे कागाज नहीं होने पर उन्होंने 23 हजार रुपये का चालान कर दिया। दिनेश ने कहा कि उनकी स्कूटी की कीमत फिलहाल 15 हजार रुपये है। हालांकि उनकी कोई मंशा स्कूटी छुड़ाने की नहीं है।