गुरदासपुर : ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए लगाया सेमिनार

0
280
traffic rules information
traffic rules information

गगन बावा, गुरदासपुर :
एसएसपी गुरदासपुर के दिशा निर्देश के अनुसार ट्रैफिक एजुकेशन सैल गुरदासपुर की ओर से बब्बेहाली पुल पर राहगीरों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में ट्रैफिक एजुकेशन सैल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज, एएसआई भगवान दास उपस्थित हुए । सेमिनार में सब इंस्पेक्टर कुलदीप राज ने राहगीरों को ट्रैफिक के बारे में बताया कि हमें कभी भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कोई भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते हुए अपने मोबाइल फोन का भी प्रयोग नहीं करना चाहिए। वाहन को तेज गति से नहीं चलाना चाहिए क्योंकि पूरे विश्व भर में 33% एक्सीडेंट तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। इसके अलावा एक्सीडेंट होने पर एक्सीडेंट पीडित व्यक्ति की मदद जरूर करनी चाहिए। सेमिनार में उपस्थित राहगीर परशोत्तम, जुगल किशोर, हरनाम सिंह, रवि कुमार, सतवंत सिंह, रजनीश, बलकार सिंह आदि ने ट्रैफिक नियमों की पालना करने का प्रण लिया।