Traffic Rules : ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

0
207
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी कैथल उपासना।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी कैथल उपासना।
  • बुलेट बाइक की मार्फत पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों पर भी शिकंजा, 89 बुलेट बाइक के चालान सहित जनवरी माह में कुल 3774 वाहनों के चालान काटकर किया 2797200 रुपये का जुर्माना

Aaj Samaj (आज समाज), Traffic Rules, मनोज वर्मा, कैथल:
जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे हंै तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है।

एसपी उपासना के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान जनवरी माह दौरान एसी बुलेट बाइको के 89 चालान किए गए है।

पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने के कारण अब सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में गिरावट आई है जिससे नागरिकों व कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है। मगर यह पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। जनवरी माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 38 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 3774 चालान किए गए। गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 27 लाख 97 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

पुलिस द्वारा मुख्य रूप से बिना हेलमेट के 233, ओवर स्पीड के 108, रोंग साइड के 1038, बिना सीट बेल्ट के 227, शराब पीकर ड्राइविंग के 21 तथा अंडर-एज के 4 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के है। एसपी उपासना ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है। जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है। जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है।

सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook