Aaj Samaj (आज समाज),Road safety lesson Taught,नीरज कौशिक, कनीना : पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने आरकेवाई इंटरनेशनल स्कूल कनीना के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क पर चलते समय किसी भी अप्रिय घटना से खुद को बचाने के लिए सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी होना आवश्यक है। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने वीडियो के माध्यम से आसान तरीकों से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए। इसके साथ ही स्कूल बस ड्राइवरों को भी यातयात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया।

बस चालकों को बताया गया कि शराब का सेवन ना करें, चलाने से पहले वाहन को अच्छी तरह से जांचें कि कहीं कोई कमी तो नहीं है। वाहन को तेज गति से ओवरटेक ना करें, सुरक्षित दूरी में अपना वाहन चलाएं, टर्न करते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें। बसों के परिचालकों को बताया की बच्चों को बस में चढ़ाते और उतारते समय ध्यान रखें और सावधानी से रोड़ क्रॉस कराएं। ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा वीडियो के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि सड़क पर चलते समय हमें सतर्क रहना चाहिए। नियमों का पालन नहीं करने वाला अपने ही नहीं दूसरों के जीवन को भी खतरा बन सकता है। ट्रैफिक थाना की टीम ने विद्यार्थियों से कहा कि 18 वर्ष से कम आयु में वाहन नहीं चलाएं। बाइक पर प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करना चाहिए, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने रोड़ पार करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत करवाया।

यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसलिए 18 वर्ष से पहले बगैर लाइसेंस वाहन न चलाएं। लर्निंग लाइसेंस केवल वाहन सीखने के लिए होता है। इस दौरान भी कोई एक्सपर्ट साथ होना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नियमों की जानकारी होने से हादसे से बचा जा सकता है।

Connect With Us : Twitter Facebook