2 बुलेट बाइक में लगा था पटाखे वाला साइलेंसर
Hisar News (आज समाज) हिसार: यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है। नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालन काटे जा रहे है। इसी कड़ी गत दिवस हिसार के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस ने 3 बाइकों का 80 हजार रुपए का चालान काटा। इनमें से 2 बुलेट बाइक थी। दोनों पर पटाखे बजाने वाला साइलेंसर लगा हुआ था। वहीं 1 बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि पटाखे वाली बुलेट और प्रेशर हॉर्न के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि गाड़ियों पर काली फिल्म लगाने वालों के भी चालान किए जाएंगे। ऐसी गाड़ियों को जब्त भी किया जाएगा।
दोनों बुलेट बाइकों का काटा 55 हजार का चालान
उन्होंने बताया कि खांडा मोड़ पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कुलेरी के रहने वाले दयानंद और मिर्चपुर के राममेहर की बुलेट बाइक में पटाखे वाला साइलेंसर मिला। दोनों बाइक का 27 हजार 500 व 27 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया। मिर्चपुर के रहने वाले रोहित की बाइक में प्रेशर हॉर्न लगा मिला। इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का चालान काटा। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट की तीन अन्य बाइक के भी चालान किए गए।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लू का यलो अलर्ट जारी