रोहतक ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कहा ‘रेड लाइट’ पर वाहन बंद करें, ईंधन के साथ-साथ जीवन की भी बचत होगी: Traffic Police

0
333
Traffic Police
Traffic Police

रोहतक:

Traffic Police: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला रोहतक पुलिस की ट्रैफिक टीम ने शहर मे लगी विभ्भिन जगहो पर ‘ट्रैफिक लाइट’ पर जाकर वाहन चालकों से ‘रेड लाइट’ होने पर वाहन बंद करने की अपील की।

Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup

‘रेड लाइट’ पर इंजन बंद करने के फायदे (Traffic Police)

इस एक्टिविटी के अंतर्गत प्रभारी ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक कुलबीर सिंह ने शहर के सोनीपत स्टैंड व विभ्भिन ‘ट्रैफिक लाइट’ पर गश्त के दौरान वाहन चालकों को ‘रेड लाइट’ पर इंजन बंद करने के फायदे बारे बताया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मद्देनज़र यह आदत आपके पैसे तो बचाएगी ही साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी अहम योगदान देगी। अगर इसे सभी लोग अपना लें तो प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है।

स्वास्थ्य दिवस का विषय (Traffic Police)

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष के स्वास्थ्य दिवस का विषय भी ‘ग्रह की सुरक्षा’ के बारें रखा गया है। एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है। इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए। ‘रेड लाइट’ के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है।

Read Also : मुख्यमंत्री के संभावित दौरा कार्यक्रम को लेकर डीसी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा DC Took Stock Of The Arrangements

Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day

Read Also : बरकतों और रहमतों का महीना है रमजान : सईदूर रहमान: Statement Of Saidoor Rahman

Connect With Us : Twitter Facebook