Gurugram News: गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम ने ले ली बुजुर्ग की जान

0
94

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। उनकी पहचान राजेंद्र सिंह (68) निवासी भिवाड़ी के रूप में हुई है। वह कार चलाकर एक मीटिंग में शामिल होने के लिए अंबाला जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, जब बुजुर्ग की मौत हुई, तब कार में वह अकेले ही थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। बिलासपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, लेकिन मृतक के परिजन शाम तक पहुंचेंगे, जिससे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजेंद्र सिंह हार्ट पेशेंट थे। सोमवार को भी वह अस्पताल में जांच कराकर आए थे। बुधवार की सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब 8.30 बजे काफी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। इस जाम का कारण बिलासपुर के नजदीक फ्लाईओवर का निर्माण बताया जा रहा है। इस संबंध में बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बिलासपुर के पास सुबह बूंदाबांदी हो रही थी और ट्रैफिक के दौरान ही राजेंद्र सिंह को हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर हुआ होगा, जिससे ड्राइविंग सीट पर ही उनकी मौत हो गई।