पठानकोट : ट्रैफिक विभाग ने लगाया जागरूकता सैमीनार

0
373
राज चौधरी, पठानकोट :
जेएमके इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट में ट्रैफिक एजुकेशन सैल की ओर से एएसआई प्रदीप कुमार की देखरेख में जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रिंसीपल विनीता महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुई। सैमीनार के दौरान स्कूल के ड्राईवर व कंडक्टर को एएसआई प्रदीप कुमार द्वारा ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया गया तथा इन नियमों पर चलने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्हें नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय शराब व किसी नशे का सेवन न करें, मोबाईल का प्रयोग न करें, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना जरूरी है, ट्रैफिक नियमों की पालना करके ही गाड़ी चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक जागरूक व सचेत ड्राइवर अनहोनी की संभावनाओं को कम कर सकता है। इस अवसर पर एएसआई मंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दिलीप सिंह, शशी कुमार, राकेश पठानिया, कुलदीप राय, सन्नी डोगरा, अमन  भी उपस्थित थे।