राज चौधरी, पठानकोट :
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से एमएच मोड पर ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस सेमिनार के दौरान सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार और एएसआई मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप में ट्रक ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने ट्रक ड्राइवरों को बताया कि कभी भी सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से ट्रक पार्क न करें, ओवरलोड कर ट्रक न चलाएं, तेज गति में ट्रक न चलाएं व शराब पीकर ड्राइविंग न करें ऐसी सूरत में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वहीं समय-समय पर वाहन की मरम्मत भी करवाते रहें। इस मौके पर रमेश चंद्र, दर्शन कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.