Traffic Awareness Seminar ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया

0
312

Traffic Awareness Seminar

आज समाज डिजिटल, पठानकोट
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से सियाली रोड मोड पर (कमल स्वीट के सामने) ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मंजीत सिंह और ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने संयुक्त रूप में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए इनका पालन करने को प्रेरित किया।

Traffic Awareness Seminar

एएसआई प्रदीप कुमार ने वाहन चालकों को बताया कि ट्रैफिक नियम सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं इसलिए दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

Traffic Awareness Seminar

इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने बताया कि ड्राइविंग के दौरान वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज (आरसी, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट व पल्यूशन सर्टिफिकेट) हमेशा साथ रखें वहीं, दो पहिया वाहन चालक ड्राइविंग के दौरान हेलमेट जरूर पहने क्योंकि हेलमेट हमें सड़क दुर्घटना के दौरान सर की गंभीर चोट से बचाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

Traffic Awareness Seminar