Traffic Awareness Campaign : करनाल पुलिस हाईवे की टीम द्वारा जेपीएस एकेडमी की बच्चों को यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

0
174
यातायात जागरूकता अभियान
यातायात जागरूकता अभियान
  • यातायात जागरूकता अभियान के तहत करनाल पुलिस हाईवे की टीम द्वारा जेपीएस एकेडमी की बच्चों को यातायात नियमों के बारे में किया जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Traffic Awareness Campaign, करनाल,3 नवम्बर, इशिका ठाकुर
करनाल पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मारदर्शन में बच्चों और आमजन को प्रतिदिन यातायात नियमों के बारे जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना हाईवे की टीम द्वारा एसएचओ निरिक्षक श्री सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम द्वारा जेपीएस एकेडमी निसिंग, करनाल में जाकर बच्चों और स्टॉफ को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।

उन्होंने बताया कि यातायात का पालन कर न केवल आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भी बहुत अधिक सहायता करते हैं। टीम द्वारा बच्चों को रोड साइन और स्पीड रिफ्लेक्टर, हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को सड़क दुर्घटना में होने वाली हर प्रकार की स्थिति तथा उससे बचने के लिए सड़क सुरक्षा के बनाए गए नियमों को धारण करने के विषय में बताया और यातायात चालान के बारे में भी जानकारी दी गई।

टीम द्वारा बच्चों को पुलिस के कार्य और पुलिस की ड्यूटी व एक अच्छा नागरिक बनने का भी पाठ पढ़ाया । उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हैं और उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान भी नहीं होता जो ऐसा करके दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं । और साथ में दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं। टीम ने बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 के बारे में भी बताया जिसके माध्यम से आप कम से कम समय में पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर एकेडमी के बच्चें, स्टाफ, एकेडमी प्रबंधक श्री बलराज सिंह और पुलिस टीम से थाना हाईवे के एसएचओ निरीक्षक सुरेश कुमार, एसआई जसबीर सिंह, महिला सिपाही अलका कंबोज उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : कांग्रेस मृत स्थिति में फिर लोग कांग्रेस पर कैसे विश्वास करेंगे

यह भी पढ़ें : Rotary Club Banga आस्था 50 लोगों को बांटे कंबल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत