Traffic and Non-Drug Aware: यातायात व नशा न करने के प्रति किया जागरुक

0
474
Traffic and Non-Drug Aware

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

Traffic and Non-Drug Aware: पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला के आदेशानुसार यातायात नियमों की पालना करने व नशा न करने के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है।  सोशल मिडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से भी लगातार आमजन को यातायात नियमों की पालना करने, नशा न करने, साईबर जागरुकता व महिला विरुद्ध अपराधों के बारे में हिदायतें दी जी रहीं हैं। यह जानकारी सहायक पुलिस प्रवक्ता कुलदीप ने दी।

Read Also: Dushyant Chautala ने दी होली की शुभकामनाएं

अकेले पुलिस दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकती जब तक देश का हर नागरिक जागरूक ना हो Traffic and Non-Drug Aware

जानकारी देते हुए सहायक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात नियमों के बारे में विधार्थियो को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस कुरुक्षेत्र व जिला शिक्षा विभाग के सांझे जागरुकता अभियान के तहत स्कूलो मे विभिन्न कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं। इसी कडी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करने के लिए दिनांक 17 मार्च 2022 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें यातायात कोर्डिनेटर उप निरीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि देश में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और लोगों को इस सार्वजनिक मुद्दे से अवगत होने की जरूरत है। अकेले पुलिस ही सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकती जब तक देश का हर नागरिक जागरूक ना हो।

Read Also : SYL Canal पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही : मुख्यमंत्री

सड़क दुर्घटना के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए Traffic and Non-Drug Aware

हमें सड़क दुर्घटना के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि ज्यादातर मौतें लापरवाही के ही कारण होती हैं। सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हो सकते हैं। ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति की लापरवाही सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है। लोग उचित रूप से यातायात निर्देशों और नियमों का पालन नहीं करते हैं और इसलिए इसका परिणाम गंभीर चोटों और मौतों के रूप में सामने आता है।

हम आमतौर पर उन लोगों को देख सकते हैं जो ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हैं, नशे में गाड़ी चलाते हैं, सीट बेल्ट नहीं पहनते हैं। हर व्यक्ति जो सड़कों का उपयोग कर रहा है, सड़क सुरक्षा की समस्या उससे संबंधित है। सड़कों पर सुरक्षा के लिए सख्त नियमों और कानूनों की ज़रूरत है।

युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा Traffic and Non-Drug Aware

ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है इसलिए उन्हें हेलमेट पहनने तथा गति सीमा पर अंकुश रखने जैसे नियमों का पालन करना चाहिए । नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। हमारा जीवन हमारे हाथों में है और इस प्रकार सड़क का उपयोग करते समय नियम और उचित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।

उन्होंने शिक्षकों को यातायात नियमों व नशा मुक्त समाज बनाने के लिए विधार्थियों को जागरुक करने संबंधी बातें बताई । नशा समाज के लिए अभिशाप बन चुका है। नशे की लत लगने से न जाने कितने युवाओं का भविष्य खतरे में है। इस अवसर पर महिला निरीक्षक मेवा देवी, सहायक उप निरीक्षक शर्मिला देवी, प्रिंसिपल पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीती रेनू राघव व स्टाफ मौजूद रहे।

Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children

Connect With Us : Twitter Facebook