प्रवीण वालिया, करनाल:
दिनांक 7.01.2023 व 8.01.2023 को करनाल में होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के संबंध में जिला पुलिस द्वारा सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई हैं। जिला करनाल में पानीपत बार्डर से लेकर कुरूक्षेत्र बार्डर तक पूरे जिले में करीब 50 स्थानों पर नाके लगाए है।

आमजन की सुविधा को देखते हुए पीछे के मार्ग खोल दिए जाएंगे

चूंकि पदयात्रा दिनांक 7.01.2023 को दोपहर बाद (4 बजे के आसपास) नमस्ते चौक से करनाल शहर में प्रवेश करेगी और मीरा घाटी से सुभाष गेट व अर्जुन गेट के सामने से होते हुए सब्जी मंडी चौंक आएगी, इसके बाद कमेटी चौंक से होते हुए बस स्टैंड के सामने से महाराजा अग्रसेन चौंक या एन.डी.आर.आई. गेट के सामने पहुंचेगी। इसलिए 7.01.2023 को 2 बजे इस मार्ग पर यातायात का आवागमन बन्द किया जाएगा लेकिन आपातकालीन वाहनों यथा फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस इत्यादि को यह मार्ग प्रयुक्त करने दिया जाएगा। जैसे -जैसे यात्रा विभिन्न चौक/चौराहों से आगे बढ़ेगी, आमजन की सुविधा को देखते हुए पीछे के मार्ग खोल दिए जाएंगे। साथ ही यह भी अपील की जाती है कि जो लोग यात्रा में शामिल होने के उद्देश्य से करनाल शहर में आएंगे वे यात्रा के प्रस्तावित मार्ग को छोड़कर नजदीक पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क करके प्रस्तावित स्थल/बिंदु पर पहुंचे।

दिनांक 7.01.2023 को एक बजे के बाद कैथल की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश न करके वेस्टर्न यमुना बाईपास का प्रयोग करके हाईवे तक या शहर के दूसरे छौर तक पहुंच सकते हैं और इसी प्रकार से जी.टी. रोड़ से कैथल रोड़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन भी इसी बाईपास का प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें : अवैध कॉलोनियों को लेकर उपायुक्त अनीश यादव ने दिखाई सख्ती

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook