Tradewar crisis may deepen if there is no agreement with China, America: चीन से समझौता न होने पर गहरा सकता है ट्रेडवॉर संकट, अमेरिका

0
226

अमेरिका। विश्व की यह दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं इस वक्त ट्रेडवॉर में उलझी हुई हैं। इन दोनों पक्षों में 12 दौर की वार्ता हो चुकी है और कोई नतीजा नहीं निकल सका क्योंकि चीन, ट्रंप की कुछ मांगों को मानने में टालमटोल कर रहा है। अमेरिका की चाइना पॉलिसी के सलाहकार माइकल पिल्सबरी ने कहा कि अगर समझौते पर नहीं पहुंचा गया तो ट्रंप मौजूदा टैरिफ को बढ़ा सकते हैं जिससे यह ट्रेडवॉर और गहरी हो सकती है।
पिल्सबरी ने कहा अमेरिका 50 से 100 फीसदी टैरिफ तक बढ़ा सकता है। ट्रंप के आलोचकों का यह सोचना गलत निकला है कि राष्ट्रपति की संपूर्ण ट्रेडवॉर की बात केवल कह रहे हैं और इस पर अमल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी अमेरिका के कई तरीके हैं, मिसाल के तौर पर वित्तीय बाजार और आप जानते ही हैं कि राष्ट्रपति के पास विकल्प बहुत अधिक हैं।
अब एक बार फिर दोनों देश अक्टूबर महीने में वाशिंगटन में बातचीत करेंगे।