नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जिले में जिस किरयाणा व्यापारी से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी उनसे मिलने पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा उनकी दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने सुरेश राजस्थानी व अन्य व्यापारियों से कहाकि उनके नगर का ठाडा चौकीदार बैठा है किसी भी तरह की डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहाकि इस मामले में उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों से बात करके आरोपी को पकड़ने की बात कही थी। जिसमे एक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। नगर में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाई रखी जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान, छाजू राम सरपंच, मनोज मोदी, गुरदयाल सिंह, भूपेंद्र सेठ, रतनलाल पाल वाले, गोपेश मेहता, अजय कौशिक सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।