श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी -15 घायल, 3 की हालत नाजुक 

0
484
Tractor trolley full of workers overturned
Tractor trolley full of workers overturned
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: रिफाइनरी स्थित नैफ्था क्रैकर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास श्रमिकों से भरी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें लगभग 15 से 20 गंभीर रूप से श्रमिक घायल हो गए। ट्रॉली पलटते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने ट्राली के नीचे दबे श्रमिकों को बाहर निकाला। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई और श्रमिकों को इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई 

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे दो ठेकेदार कंपनियों के श्रमिक रिफाइनरी नैफ्था क्रैकर प्लांट में काम करने के लिए सिंहपुरा कॉलोनी से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे थे । ट्रैक्टर ट्राली में श्रमिकों को ठूस-ठूस कर भरा गया था और छोटी सी ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 30-32 श्रमिकों को बिठाया गया था। जैसे ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली नैफ्था क्रैकर प्लांट के गेट नंबर 3 के पास पहुंची ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें लगभग 15 से 20 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया और घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।  ट्रैक्टर ट्राली में डी.एस.ए. और डेज इंजीनियरिंग कंपनी के श्रमिक जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से राम चौहान, लल्लन सिंह और शरजू शाह की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण आईसीयू भर्ती करवाया गया है, जबकि सीताराम, पप्पू गिरी, शंभू मौर्य, राजकुमार, जिनी चौहान, जनार्दन चौहान, राम, अंकित कुमार, धर्मेश प्रजापति, निरंजन कुमार, शमशेर सिंह, देवी दयाल और सुनील पाल भी घायल हो गए थे, जिनमें से ज्यादातर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

कब सबक लेंगे ठेकेदार और रिफाइनरी प्रशासन

रिफाइनरी में विस्तारीकरण की बड़ी परियोजना का काम चल रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रमिक काम करने के लिए यहां आ रहे हैं और प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली और सामान ढोने वाले साधनों में श्रमिक सवार होकर रिफाइनरी में काम करने जाते हैं। सामान ढोने वाले साधनों में श्रमिकों और सवारियों का लाना ले जाना कानूनन जुर्म है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर ट्राली पलटने की यह पहली घटना नहीं है। कुछ समय पहले भी एच.एस.आई.आई.डी.सी.में एक ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दर्जन भर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आखिर इस प्रकार की घटनाओं से रिफाइनरी प्रशासन और ठेकेदार कब सबक लेंगे और कब श्रमिकों को राहत की सांस मिलेगी।

वर्जन

यातायात व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं शिकायत मिलने पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जगजीत अहलावत, सदर थाना प्रभारी।