स्कूल वैन ड्राइवर और महिला शिक्षक सहित कई बच्चे घायल
Pathankot Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़। पठानकोट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पठानकोट के हलका भेआ के गांव सिहोड़ा में एक ट्रैक्टर ट्राली और बच्चों से भरी स्कूल वैन के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। बच्चे डरे सहमे हुए हैं। लोगों ने तुरंत बच्चों को स्कूल वैन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में स्कूल वैन ड्राइवर की टांग टूट गई। वहीं महिला शिक्षक समेत कुछ स्कूली बच्चों को भी चोटें आई हैं।
ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। एसटी एंडरयूस कान्वेंट स्कूल तारागढ़ की स्कूल वैन की ट्रैक्टर ट्राली के साथ टक्कर हुई है। स्कूल बैन ड्राइवर बच्चों और अध्यापिका को लेकर स्कूल जा रहा था। बीच रास्ते में दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। इस घटना में जैसे ही बच्चों के चिल्लाने की स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्कूल वैन से बाहर निकाल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
ओवर स्पीड में था ट्रैक्टर चालक
मौके पर एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर ट्राली चालक का भी पता लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्राली चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर दौड़ा रहा था। इस कारण यह हादसा हुआ है। जांच अधिकारी एएसआई राम लाल ने बताया कि घटना वीरवार सुबह लगभग नौ बजे की है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली है और चालक के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। वहीं स्कूल वैन में 15 से 20 के करीब बच्चे और 4 महिला अध्यापिका भी सवार थी, जिनको मामूली चोटें आई है।
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक
ये भी पढ़ें : Punjab News : एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं : स्वास्थ्य मंत्री