नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कल गणतंत्र दिवस केअवसर पर देश की राजधानी में हुई हिंसा और लाल किले की घटना केबाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई। कांग्रेस नेकहा इस हिंसा को केंद्र से संरक्षण प्राप्त था। कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान आंदोलन को छलपूर्वक हटाने की कोशिश की गई। उन्होने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि पीएम मोदी को गृहमंत्री को बर्खास्त करें। कांग्रेस पार्टीके महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुएकहा कि दिल्ली में किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ये मांग है।