Punjab News Update : पंजाब में 200 जगह निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च

0
125
Punjab News Update : पंजाब में 200 जगह निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च
Punjab News Update : पंजाब में 200 जगह निकाला जाएगा ट्रैक्टर मार्च

मांगों को लेकर प्रदेश के किसानों ने किया ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला

किसान नेताओं ने की जिला प्रशासन से सहयोग करने की अपील

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदेश के किसानों ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के दौरान आज प्रदेश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालना है। इसके लिए किसान नेताओं ने प्रदेश के सभी जिलों में कुल 200 स्थान चिन्हित किए हैं जहां पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार हर स्थान पर 150 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों का यह मार्च किसान नेता डल्लेवाल का समर्थन भी करेगा।

डल्लेवाल का अनशन 62वें दिन में प्रवेश

आज 26 जनवरी को डल्लेवाल का अनशन 62वें दिन में प्रवेश कर चुका है। कैंसर और शूगर से पीड़ित इस वृद्ध नेता का स्वास्थ्य हालांकि अब पहले से बेहतर है। चिकित्सकों की एक टीम 24 घंटे उनपर नजर रखे हुए है। किसान नेताओं ने कहा कि यह मोर्चा पूरी तरह से किसानों की मांगों पर केंद्रित है और इसका किसी अन्य मुद्दे से कोई संबंध नहीं है।

किसान नेताओं ने प्रशासन से की मदद की अपील

26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च भी निकाला जाएगा। उन्होंने जनता और प्रशासन से अपील की है कि इस पवित्र आंदोलन को अपवित्र करने की कोई कोशिश न की जाए। अब डल्लेवाल की सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के पीजीआई में इलाज करवाने के सुझाव को डल्लेवाल ने मानने से इनकार कर दिया है। वहीं, बीते दिन डल्लेवाल लंबे समय बाद धूप में निकले। डाक्टर्स की टीम की कोशिश है कि डल्लेवाल को 14 फरवरी तक तंदरुस्त किया जाए, ताकि वे बैठक में टेबल पर बातचीत कर सकें।

किसानों की आवाज सरकार तक पहुंचाना उद्देश्य

किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि 13 फरवरी से चल रहे इस किसान मोर्चे का उद्देश्य केवल किसानों की मांगों को लेकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्ण और पवित्र है। किसान नेताओं ने सभी किसानों और आंदोलन से जुड़े लोगों से अपील की कि वे इस आंदोलन की मयार्दा बनाए रखें और इसे किसी भी तरह से भटकाने या अपवित्र करने की अनुमति न दें।

ये भी पढ़ें : Punjab News Today : खेलों में पंजाब की पुरानी शान बहाल करने को प्रयासरत : चीमा

ये भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : किसान नेता डल्लेवाल का आमरण अनशन 62वें दिन में प्रवेश