Tractor Fell in Ditch, 2 Killed: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर,2 की मौत, एक की हालत गंभीर

0
385
Tractor Fell in Ditch, 2 Killed

रमेश पहाड़िया, शिलाई:

Tractor Fell in Ditch, 2 Killed: सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया है।(Tractor Fell in Ditch, 2 Killed)बताते है कि हादसा बीती देर शाम को पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर जामली-मीनस के नजदीक जलोउ मंदिर के समीप हुआ जहां एक ट्रैक्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।

जामली से मीनस की तरफ जा रहा था ट्रैक्टर

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर जामली से मीनस की तरफ जा रहा था कि अचानक मंदिर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 युवकों को घायलावस्था में शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

मृतकों के परिजनों को 10-10 हज़ार और घायल को 5 हज़ार रुपए की फौरी राहत 

मृतकों की पहचान (26) मोनू गोरखपुर उत्तर-प्रदेश और (25) गौरव कुमार सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान (30) रमेश पुत्र रामवृक्ष गांव चितविश्राम रेतिकला (सोनभद्र) उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जो वर्तमान में देहरादून अस्पताल में उपचाराधीन बताया जा रहा है। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को 10-10 हज़ार रुपए और घायल को पांच हज़ार रुपए की फौरी राहत जारी की जा रही है। उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके दुर्घटना की जांच की जा रही है।

Read Also: 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed,सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर की 4 अप्रैल

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook