दिल्ली क्राइम ब्रांच में तैनात था हेड कांस्टेबल संदीप
Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी दादरी: गत रात्रि एनएच 152डी पर हुए सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान की मौत हो गई। जवान अपनी कार में दिल्ली से घर लौट रहा था। हादसा ढाणी फोगाट गांव के समीप एनएच 152-डी ओवरब्रिज के पास हुआ। यहां पर कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान झज्जर जिले के सेहलंगा गांव निवासी संदीप के रूप में हुई। वह दिल्ली क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।

कार में ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था संदीप

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीप मंगलवार रात ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था। वाया दादरी होते हुए वो अपने गांव सेहलंगा जा रहा था और उसी दौरान जब वो ढाणी फोगाट गांव के समीप एनएच 152-डी ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो यहां पर कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।

हादसे में संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दादरी सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। बुधवार दोपहर कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। दिल्ली पुलिस का जवान संदीप दो बहनों की इकलौता भाई था। वहीं, उसकी भी दो बेटियां हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली तलब, नेता प्रतिपक्ष पर हो सकता है फैसला