Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG : मात्र 1 लाख में घर ले आये Toyota Hyryder CNG, माइलेज संग मिलेगा भरपूर पावर का एक्सपीरियंस

0
448
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG

Aaj Samaj (आज समाज),Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG,नई दिल्ली : देश के वाहन बाजार में सीएनजी कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों का लगातार बढ़ना है। अब बात एसयूवी सेगमेंट की हैंकरें तो इस सेगमेंट में भी अब कंपनियां सीएनजी से चलने वाली एसयूवी को उतार रही हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) कंपनी की आकर्षक लुक वाली एक बेहतरीन एसयूवी है। इसमें आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इस एसयूवी को 12,56,000 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर कंपनी ने बाजार में उतारा है। ऑन रोड इसकी कीमत 15,67,819 है। अगर आप इसे बिना 15.67 लाख रुपये इकठे खर्च किए खरीदना चाहते हैं।

तो आप इसपर मिल रहे आकर्षक फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनेंस प्लान के तहत यह एसयूवी महज 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर दी जा रही है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG के फाइनेंस प्लान की डिटेल्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर सीएनजी (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) पर मिल रहे फाइनेंस प्लान की बात करें तो इसे खरीदने के लिए बैंक आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 14,67,819 रुपये का लोन उपलब्ध करा देगी।

उसके बाद 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट के रूप में कंपनी के पास जमा करके आप इसे खरीद सकते हैं। बैंक से इस एसयूवी को खरीदने के लिए 5 वर्ष की अवधि के लिए लोन मिलता है और इसे 31,043 रुपये की हर महीनें ईएमआई देकर चुकाना होता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG का इंजन और पावरट्रेन की डिटेल्स

कंपनी की एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG में 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। जिसकी क्षमता 5500 आरपीएम पर 86.63 bhp का अधिकतम पावर और 4200 आरपीएम पर 121.5 Nm का पीक टॉर्क बनाने की है।

इसमें बेहतर परफॉरमेंस के लिए मैनुअल ट्रांसमिशन भी लगाया गया है। कंपनी की माने तो एक किलो सीएनजी पर यह एसयूवी ARAI द्वारा सर्टिफाइड 26.6 किलोमीटर तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें  : Sri Krishna School Sihama के विद्यार्थियों ने मैट्रिक्स ऑलम्पियाड़ में किया उत्कृष्ट प्रर्दशन

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook