Panipat Model Town Town Ship Club : वार्ड 20 में 50 लाख की लागत से बनेगा टाउनशिप हॉल

0
135
Panipat Model Town Town Ship Club
  • सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद कुमार विज ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास 
Aaj Samaj (आज समाज),Panipat Model Town Town Ship Club, पानीपत : पानीपत शहरी विधानसभा के वार्ड 20 में स्थित मॉडल टाउन टाउन शिप क्लब में 50 लाख की लागत से हॉल का निर्माण कार्य कराया जाएगा, बीते रविवार को करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया और पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने हॉल के निर्माण कार्य का शिलान्यास क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में नारियल तोड़ कर किया। सांसद ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा एवं हॉल निर्माण पूर्ण किया जाएगा, सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का प्रत्येक जिला विकास की ओर अग्रसर है, विपक्षी पार्टियां भी मानती है कि जितना विकास बीते 10 सालों के कार्यकाल में हुआ उतना कभी नहीं हुआ।

सांसद भाटिया और विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया

सांसद ने विधायक की भी तारीफ करते हुए कहा कि पानीपत में विधायक विज ने जितना विकास 04 सालों में किया उतना विकास विपक्षी पार्टियां बीते 70 सालों में भी नहीं कर सकीं। मोदी मनोहर की तरह विज के विरोधी भी इनका लोहा मानते है। सांसद के उपरांत विधायक ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पानीपत के विकास हेतु सांसद भाटिया का सहयोग हमेशा मिलता रहता है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी पानीपत से विशेष लगाव है, जिसकी वजह से आज पानीपत का चहुंमुखी विकास करने हेतु कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। टाउन शिप क्लब के प्रधान नवीन भाटिया ने हॉल निर्माण के लिए सांसद भाटिया और विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया।

वार्ड 19 मे 50 लाख की लागत से बनाया जाएगा सामुदायिक केंद्र

ईदगाह गांधी कॉलोनी में 50 लाख की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रमोद विज ने किया उपस्थित जनों ने विधायक का भवन निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, भाजपा पानीपत के जिला उपाध्यक्ष अनिल मदान, मंडल महामंत्री मुकेश राजपूत, जितेन्द्र रोड़ एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।