• ढोसी प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा : मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Tourist Destination Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला महेंद्रगढ़ की ढोसी की पहाड़ी को प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा रोपवे बड़ी भूमिका निभाएगा। ऐसे में अधिकारी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज ढोसी की पहाड़ी पर बनने वाले रोपवे को लेकर बुलाई गई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए।

डीसी ने कहा की मुख्यमंत्री ने खुद ढोसी की पहाड़ी का दौरा करके इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिला महेंद्रगढ़ में ग्रीन कॉरिडोर तथा राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी।

उन्होंने बताया कि लगभग 871 मीटर लंबे इस रोपवे को राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के तत्वावधान में निजी कंपनी (एसपीवी) द्वारा किया जाएगा। यहां पर नीचे वैली स्टेशन तथा ऊपर हिल स्टेशन बनाया जाएगा और बीच में एक टावर लगाया जाएगा। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जिला महेंद्रगढ़ की पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगी। ऐसे में अधिकारी जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाएं। वन विभाग द्वारा एनओसी के लिए जल्द से जल्द मामला भेजा जाए।

उन्होंने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एनओसी मिलने के बाद तुरंत प्रभाव से टेंडर खोले जाएं तथा कार्य शुरू करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

इस बैठक में डीएफओ रोहतास सिंह, डीडीपीओ आशीष मान, पर्यटन विभाग से एसडीओ गिरिराज शर्मा, एनवायरमेंट मैनेजर पिंटू कुमार तथा कुलताजपुर के सरपंच विक्रम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

पार्किंग से पंचायत की बढ़ेगी आमदनी

ढोसी पहाड़ हरियाणा का एकमात्र वह पहाड़ है जो करीब एक हजार फुट की ऊंचाई रखता है। कहते हैं कि च्यवन ऋषि ने यहां पर तप किया था और च्यवनप्राश तैयार किया था। रोपवे प्रोजेक्ट बनने के बाद यहां पर नीचे पंचायती जमीन लगती है जिस पर पंचायत अपनी पार्किंग भी बना सकती है। इससे कुलताजपुर पंचायत की आमदनी में भारी इजाफा होगा।

वैली स्टेशन से थोड़ा पहले ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी और इस पर चढ़ने के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। नीचे वैली स्टेशन बनेगा तथा ऊपर हिल स्टेशन बनेगा। इन दोनों के बीच केबल कार चलेगी जिस पर बैठकर पर्यटक पहाड़ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यहां अन्य पार्किंग तथा फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook