आज समाज डिजिटल, सोलन:
Tourist Car Fell Into Ditch: सोलन जिला के पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत कोटी में एक कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत व चार अन्य के घायल होने का मामला सामने आया है। चक्ष आरियन पुत्र राकेश कुमार निवासी न्यू शास्त्री नगर पठानकोट, पंजाब ने पुलिस को बताया कि वह कृष, आदित्य, राघव व अरमान सभी दोस्त है। शनिवार देर रात 11 बजे वे अरमान की कार हिमपात देखने शिमला के लिए निकले थे।
Read Also: Death in Road Accident Renukaji: रेणुकाजी से समीप के खाई में गिरी कार पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत
रात करीब 2 बजे पहुंचे थे शिमला Tourist Car Fell Into Ditch
रात करीब दो बजे वे शिमला पहुंचे थे। रविवार सुबह पांच बजे वह शिमला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए तो कार कृष चला रहा था। सोलन से पीछे कार के पिछले टायर में नुकीला पत्थर लगने से फट गया। टायर बदलते समय उसमें दो नट नहीं लग सके, जिस कारण वह कार को उन्हीं दो नटों के सहारे लेकर चल पड़े। सुबह करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही वह परवाणू के नजदीक कोटी में पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।
इससे उसमें सवार सभी युवक घायल हो गए।(Tourist Car Fell Into Ditch) घायलों को एंबुलेंस की सहायता से ईएसआइ परमाणु लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने 20 वर्षीय अरमान पुत्र गुरिंदर सिंह निवासी उजागर नगर बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब को मृत घोषित कर दिया। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि कार के खाई में खड्ड में गिरने से चार घायल है जबकि एक युवक की मौत हुई है। कृष द्वारा कार को लापरवाही व तेज गति में चलाने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Read Also: Dangers Third Wave of Covid-19: कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हुई
Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन