नेशनल हाईवे पर खराब खड़े ट्राले से टकराई टूरिस्ट बस, हादसे में दो की मौत

0
337
Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway
Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway

इशिका ठाकुर,करनाल:
नेशनल हाइवे पर एक टूरिस्ट बस हाईवे पर खराब खड़े ट्राले में जा टकराई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया और बस में फंस गया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बस के बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए कंडक्टर की भी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।

ट्राला बस के अंदर 6 फीट तक घुस गया

Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway
Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway

करनाल शुक्रवार की सुबह एक टूरिस्ट बस कश्मीर से दिल्ली की तरफ जा रह थी। करनाल नमस्ते चौक फ्लाई ओवर पर खराब हालत में खड़े ट्राले से टूरिस्ट बस टकरा गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्राला बस के अंदर 6 फीट तक घुस गया। बस का ड्राइवर मोके पर ही दम तोड़ गया। जबकि कंडक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया और बस में ही बुरी तरह से फंस गया। टूरिस्ट बस में कोई एग्जिट गेट न होने के कारण सवारियों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चूंकि बस में एक ही दरवाजा था और वह क्षतिग्रस्त हो चुका था। इसलिए सवारियों को बस के खिड़की तोड़कर बाहर निकालना पड़ा।

ट्राला ड्राइवर की लापरवाही टूरिस्ट बस के यात्रियों पर पड़ी भारी

Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway
Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway

नही लगाया था कोई साइन बोर्ड- बताया जा रहा है कि ट्राले का टायर फटा था और ट्राले का ड्राइवर हाइवे पर ऐसे ही ट्राले को छोड़कर मिस्त्री को लेने चला गया था। उसने कोई भी इंडीकेशन नही दिया था कि यहां पर ट्राला खराब खड़ा है ताकि दूसरे वाहनों को इसके बारे में जानकारी हो सके। ट्राला ड्राइवर की यही लापरवाही टूरिस्ट बस के यात्रियों पर भारी पड़ गई। बस में तीस के करीब सवारियां थी जिनमे से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
करनाल नमस्ते चौक फ्लाईओवर पर एन एच 44 पर खराब ट्राले या वाहन के कारण हादसे का यह कोई पहला मामला नही है। कुछ दिन पहले मधुबन के पास भी एक ट्रक ट्राले से टकरा गया था। जिसमे ड्राइवर की मौत हो गई थी। यात्रियों का कहना है कि हाइवे पर इस तरह से वाहन खराब होते है और फिर ड्राइवर लापरवाही बरतते है और हादसा हो जाता है।

घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया

Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway
Tourist bus collided with a poorly standing trolley on the National Highway

हाइवे पर हादसे की सूचना के बाद मौके पर एबुलेंस पहुँच गई। करीब दर्जनभर घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक बस चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :डीसी साहब की दो टूक : मंडिय़ों में नहीं खरीदा जाएगा यूपी और दूसरे जिलों का धान

ये भी पढ़ें :टायर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल: निगमायुक्त तोमर ने संभाली खुद कमान

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

Connect With Us: Twitter Facebook