कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा को बढ़त
Haryana Assembly Result (आज समाज), चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। मतगणना केंद्रों के बाहर सभी पार्टियों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है समर्थकों की गिनती भी बढ़ती जा रही है।
वहीं पुलिस का पहरा भी कड़ा है। किसी भी समर्थक को मतगणना केंद्र के नजदीक जाने की अनुमति नहीं है। वहीं तकरीबन हर सेंटर पर पहले राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है। पहले राउंड की गिनती के बाद ज्यादात्तर सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी अभी बढ़त पर हैं। भाजपा तीसरे नंबर पर चल रही है।
कालका में शक्ति रानी शर्मा को बढ़त
बहुचर्चित सीट कालका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा बढ़त के नजदीक है। हालांकि पहले राउंड की गिनती के बाद आजाद प्रत्याशी गोपाल सुखोमाजरी बढ़त में थे लेकिन शक्ति रानी शर्मा दूसरे राउंड में उन्हें पछाड़ते हुए लीड हासिल कर ली।अंबाला कैंट से पहले राउंड के बाद अनिल विज आगे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा है जबकि तीसरे नंबर पर कांगे्रस प्रत्याशी परविंदर परी हैं।अंबाला सिंटी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री असीम गोयल को पछाड़ते हुए कांग्रेस के निर्मल सिंह आगे चल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Assembly Elections: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती शुरू