आज समाज डिजिटल, नारनौल:
Total Corona Positive 21689: सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में आज कोई भी नया कोरोना वायरस संक्रमित केस नहीं आया है। अब जिला में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 21689 हो गई है। अभी तक जिले में कुल 21535 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
Read Also मलयाली Film Director Ali Akbar ने किया एलान, इस्लाम छोड़ अपनाएंगे हिंदू धर्म
11 दिसंबर तक 236317 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई Total Corona Positive 21689
अब तक जिला में 154 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में कोरोना का कोई केस एक्टिव नहीं है। जिले में 11 दिसंबर तक 236317 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 110918 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक जिले से 449026 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें से 2066 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
Read Also Bihar Panchayat Election बिहार में उपमुखिया, उपसरपंच प्रमुख चुनाव 18 के बाद, ये है तैयारी
Read Also : Gita Jayanti Festival Update गीता जयंती महोत्सव का आयोजन स्थल बदला
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube