तोशाम: मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ वर्क सस्पेंड

0
442
advocte
advocte
सुमन, तोशाम:
झज्जर पुलिस द्वारा झज्झर बार एसोसिएशन के प्रधान पर झूठा मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ तोशाम बार एसोशियशन ने बुधवार को वर्क सस्पेंड कर हड़ताल की। तोशाम बार एसोशियशन ने झज्जर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। तोशाम बार एसोशियशन के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवान श्योराण ने बताया कि झज्झर पुलिस द्वारा बार एसोसिएशन के प्रधान पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। फैसले को लेकर वकीलों में भारी रोष है। श्योराण ने बताया कि जल्द ही झज्झर पुलिस द्वारा मुकदमा रद्द नहीं किया तो वकील अपना आंदोलन और तेज कर देंगे और पूरे देश के वकील सड़कों पर उतर रोष प्रर्दशन करेंगे। इसके लिए झज्झर पुलिस जिम्मेदार होगी। इस मौके पर विभिन्न अधिवक्ता मौजूद थे।