सुमन, तोशाम :

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने अधिकारियों को स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम मंगलवार को उपमंडल परिसर में स्थित कार्यालय में स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक ले रहे थे। स्वामित्व योजना के तहत राजस्व विभाग रजिस्ट्री के लिए शनिवार को  झूल्ली में खुला दरबार लगाएगा। स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक लेते हुए एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक देना है। उन्होंने इस योजना के तहत किए जाने वाले कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा से मुक्त किया जाएगा, जिससे संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री मिलेगी। इसी क्रम में राजस्व विभाग शनिवार को झूल्ली और रविवार को सुंगरपुर में खुला दरबार लगाएगा।

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा कि मैपिंग व ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन हो चुके गांवों के लोग अपनी मलकियत को जल्द से जल्द रजिस्टर्ड करवा लें। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्यों में राजस्व तथा पंचायत विभाग तेजी लाकर गंभीरता से कार्य करें। स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक यानी टाइटल डीड देने में जो भी कार्य किए जाने हैं, उन्हें तय समय पर करें ताकि संबंधित व्यक्तियों को टाइटल डीड मिलने से लाभ मिले। एसडीएम ने बताया कि योजना के तहत खंड के अधिकतर गांवों में ड्रान मैपिग का कार्य पूरा हो चुका है। कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण गांव दरियापुर में ड्रोन नहीं उड़ाया जा सका है। एसडीएम ने इंतकाल, जमाबंदी रिकार्ड आनलाइन करने में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि कुमार, बीडीपीओ रविन्द्र दलाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।