तोशाम
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशुओं में ब्रुसलोसिस रोग से बचाव के लिए वैक्सीन अभियान जारी है। पशुपालन विभाग ने इसे जड़मूल से समाप्त करने के लिए कमर कस ली है। अब 31 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलेगा। एसडीओ डॉ जयपाल घनघस ने बताया कि ब्रुसलोसिस बीमारी का शिकार हो रहे दुधारू पशु, नई नस्लों को बचाने के लिए 31 अगस्त तक टीकाकरण अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि पशुओं में अब ब्रुसलोसिस नामक नई बीमारी सामने आ रही है। यह एक बैक्टीरिया से होने वाला रोग है। कोई दुधारू पशु इस बीमारी के चपेट में आ गया तो उसका समय से पहले गर्भपात हो जाता है।
यह पशुओं से इंसानों में भी हो जाता है। इसे समाप्त करने के लिए अब पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश में 16 अगस्त से टीकाकरण अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव-गांव में शिविर लगाकर 4 से 8 माह की कटड़ियों व बछड़ियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं में पाए जाने वाला यह रोग जेर के माध्यम से इंसानों व इसके संपर्क में आए अन्य जानवरों को हो जाता है। शिविर लगाने से पहले चिकित्सक द्वारा गांव में मुनादी कराई जाएगी। वैक्सीन साल में तीन बार दी जाएगी। अभियान अगले चार-पांच वर्ष तक चलेगा। इसका उद्देश्य आने वाली नस्लों को इस बीमारी से बचाना है। डॉ जयपाल ने बताया कि ब्रुसलोसिस एक जीवाणुजनित बीमारी है। इससे बचने के लिए सभी कटड़ियों व बछड़ियों को इसके रोकथाम के टीके लगाए जाएंगे।