सुमन, तोशाम :
गांव थिलोड़ के जोहड़ में जमा गंदा पानी आसपास रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। गंदा पानी एकत्रित रहने से बीमारियों के फैलने का भी भय ग्रामीणों को सता रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग की है। ग्रामीण रविंद्र कुहाड़, सुरेश पिलानियां, अनिल पिलानियां, नरेंद्र आदि का कहना है कि जोहड़ में गंदा पानी जमा रहता है। बरसात के मौसम में जोहड़ में काफी पानी बढ़ जाता है और घरों  को भी हद में ले लेता है। जिसके कारण आसपास में रहने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी बहुत बदबूदार होता है। राहगीरों को भी मुंह ढांप कर निकलता पड़ता है। ऐसे में परेशानी समझी जा सकती है कि यहां रहने वाले लोगों को कितनी परेशानी हो रही होगी। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष विभाग द्वारा मोटरें लगाकर पानी निकलवा दिया था। जिसके बाद कुछ दिन तक तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। अब पुन: दिक्क्त आ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या की तरफ ध्यान देकर समाधान की मांग की है। इस बारे में बीडीपीओ रविंद्र दलाल ने बताया कि इस तरह की समस्या के लिए सिंचाई विभाग से बात कर मोटरों की व्यवस्था की जाएगी। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने माना कि ग्रामीणों की समस्या जायज है।