सुमन, तोशाम :
जिंदल पब्लिक स्कूल में छात्रों को उनके लक्ष्य व सफलता के लिए प्रेरित करने को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता संजीव वशिष्ट ने विद्यार्थियों को उनके जीवन, मूल्य, लक्ष्य, समय का सदुपयोग, सकारात्मक विचार, अभ्यास में सफलता आदि विषयों पर अनेक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें धैर्य, साहस, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों की पूर्ण अनुपालना करनी चाहिए। सफलता- असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए पढ़ाई की नई विधियों को जानना तथा बिना व्यावधान के बेहतर एकाग्रता के साथ शिक्षा संबंधी सवालों के मनोवैज्ञानिक दृष्टि से सरल जवाब विद्यार्थियों को मंजिल तय करने में मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमीनार बच्चों को न केवल मनोवैज्ञानिक समस्याओं से निजात दिलवा देते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। स्कूल प्राचार्य एसके शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को परिश्रमी, धैर्यवान, संस्कारी बनने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर रचना, सुनीता, नरेंद्र, ज्योति सहित स्कूल शिक्षक व छात्र मौजूद थे।