तोशाम: अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई सद्भावना की शपथ

0
458
Tosham
Tosham
सुमन, तोशाम:
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने उपमंडल कार्यालय भवन में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई। एसडीएम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आमजन के कार्यों को तत्परता से करने के निर्देश दिए। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने शुक्रवार को सद्भावना दिवस के मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सौहार्द एवं संवर्द्धन की शपथ दिलाई। एसडीएम ने कहा कि सदभावना दिवस का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है। सदभावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना और लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है। सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाने के बाद एसडीएम ने कहा कि लोग बड़ी उम्मीद के साथ अपनी शिकायत या समस्या लेकर तहसील व उपमंडल कार्यालय आते हैं। आमजन की उम्मीद बरकरार रहे और वे सरकारी कर्मचारी की अच्छी छवि लेकर वापस घर जाएं, इसके लिए जरुरी है कि कर्मचारी उनकी बात सुनें व समय रहते काम करें।

Attachments area