तोशाम : प्रदेश के लोग कर रहे त्राहि-त्राहि : किरण चौधरी

0
464

सुमन, तोशाम
former minister और Congress MLA Kiran Choudhary ने कहा है कि प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। Tosham Assembly Constituency के डेढ दर्जन गांवों राजपुरा खरकड़ी, बापोड़ा, बीरण, ढाणी बीरण, दांग खुर्द, दांग कलां, सांगवान, अलखपुरा, भुरटाना, किरावड, ढाणी किरावड आदि में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में Lightning और water  की भारी कमी है।

government assembly में बड़े बड़े दावे करती है परन्तु हकीकत में लोगों को सिंचाई का पानी तो दूर उन्हें पीने का भी water नहीं मिल रहा। महंगाई आसमान छू रही है। जिस कारण आमजनता गरीबों व मजदूरों का जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही व ओच्छे हथकण्डे अपनाकर किसानों को दबाना चाहती है। पिछले 9 माह के दौरान आंदोलनरत किसानों पर दस बार प्रदेश में लाठीचार्ज हो चुका है। Farmer अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और वे सरकार की तानाशाही के आगे कभी नहीं झूकेंगे। अंत में जीत किसानों की होगी। और सरकार को मुंह की खानी  पड़ेगी।