सुमन, तोशाम:
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा है कि हमारे त्यौहार अपने अंदर हमारी संस्कृति को संजोए हुए हैं। जिनसे आपसी प्रेम प्यार बढ़ता है। हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने तीज उत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस उत्सव में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं द्वारा तैयार किए गए कपड़े, बैग आदि सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
एसडीएम ने मंगलवार को चौधरी सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे दो दिवसीय तीज पर्व के आगाज का अवलोकन किया। एसडीएम ने कहा कि भारतीय संस्कृति की परंपरा पुनः लौट रही है। अब तीज के अवसर पर महिलाएं बढ़-चढ़कर न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं, बल्कि इसमें हिस्सा भी ले रही हैं। एसडीएम ने भारतीय संस्कृति के त्योहार हरियाली तीज की क्षेत्रवासियों को बधाई दी और अमन-चैन के लिए आपसी भाईचारे एवं सदभाव से रहने का आह्वान किया। दो दिवसीय तीज पर्व के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। महिलाओं एवं युवतियों ने डांस व झूला झूलने के साथ धूमधाम से तीज का पर्व मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने झूले आदि का खूब आनन्द लिया। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रविन्द्र दलाल, एसईपीओ अजय कुमार, तोशाम के सरपंच देवराज गोयल, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की खंड कार्यक्रम प्रबंधक मंजूबाला, रोहिणी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।