उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह चौ. सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में मनाया जाएगा
आज समाज डिजिटल,तोशाम:
बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। एसडीएम फौगाट ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह सरकार व प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए मनाया जाए। समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह को सम्पन्न करवाने के लिए जारी हिदायतों की पालना करते हुए समय से पहले तैयारियां सुनिश्चित कर लें। उन्होंने अधिकारियों को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था, बिजली, पेयजल, टेंट आदि व्यवस्थाओं के पूर्ण प्रबंध करने के भी उचित दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि इन कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समारोह में कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर सभी हिदायतों व दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। एसडीएम ने बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत तथा राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि पीटी, परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से कराई जानी चाहिए ताकि उनका बेहतरीन प्रदर्शन कार्यक्रम में दिखाई दे। उन्होंने बताया कि समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों की वीरांगनाओं को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार रवि कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल, खंड शिक्षा अधिकारी, थाना प्रभारी, आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।