तोशाम : झूल्ली में लगाया खुला दरबार

0
454
hand over the documents of their property to the villagers
hand over the documents of their property to the villagers

सुमन, तोशाम :

स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने के लिए राजस्व व पंचायत विभाग की सयुंक्त टीम ने शनिवार को गांव झूल्ली में खुला दरबार लगाया। खुले दरबार मे मौके पर ग्रामीणों को उनकी संपत्ति के दस्तावेज सौंपे गए। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन करते हुए लाल डोरा मुक्त गांव बनाए जा रहे हैं। गांव के लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए निरंतर विभागीय स्तर पर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में आज गांव झूल्ली में खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों को उनकी सम्पति के दस्तावेज सौंपे गए। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी गांवों को लाल डोरा मुक्त कर दिया जाएगा। एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने पंचायती राज विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारियों से स्वामित्व योजना के तहत किए जा रहे अन्य कार्यों के बारे में भी जानकारी ली और प्रापर्टी का रजिस्ट्रेशन कार्ड के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए यदि अवकाश के दिनों में भी विभागीय कार्य किए जाने की जरूरत है तो वह भी निरंतरता से पूरा करने में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। एसडीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना को लेकर सभी कार्य बेहतर समन्वय के साथ किए जाएं। स्वामित्व योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, मुख्यालय द्वारा इस योजना पर निरंतर मानिटरिग की जा रही है। स्वामित्व योजना के तहत सभी प्रापर्टी की आइडी होना अनिवार्य है, इसलिए संबंधित विभागों के अधिकारी इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए इसे करवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों को लाल डोरा से मुक्त किया जाएगा, जिससे संबंधित मालिक को उसके मकान या जमीन के मालिक होने का प्रमाण पत्र/रजिस्ट्री मिलेगी। इसी क्रम में  रविवार को गांव सुंगरपुर में खुला दरबार लगाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत अधिकारी अजय कुमार,  रजिस्ट्री क्लर्क सोमवीर सिंह, हलका कानूनगो सुखबीर सिंह, बीडीसी के निवर्तमान वाइस चेयरमैन अनिल झूल्ली, अनूप नंबरदार, जोरा सिंह नंबरदार, अनूप पटवारी, ग्राम सचिव सतीश कुमार, उदय सिंह, कमल, राजेश सहित विभिन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे।