सुमन, तोशाम:
नंबरदारों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा नंबरदारों को आयुष्मान भारत में शामिल करने की घोषणा की थी। अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है।
नंबरदारों ने बताया कि इस योजना में शामिल करने के लिए अब सरकार ने वार्षिक आय की शर्त लगा दी है। नंबरदारों ने मांग करते हुए कहा है कि वार्षिक आय की शर्त को हटाकर सभी नंबरदारों को इसमें शामिल किया जाए। नंबरदारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि नंबरादारों की बसों में फ्री यात्रा सुविधा जिला को छोड़कर पूरे प्रदेश में लागू की जाए। नंबरदारों ने  फोन सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाए जाने,  जिन गांवों में नंबरदार का एक पद है और मृत्यु होने के कारण पद कई दिनों से खाली हो गया उसे जल्द से जल्द भरने की मांग सरकार से की। नम्बरदारों ने कहा कि जिस गांव में नंबरदार नहीं है उन ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नंबरदारों ने पंचायतों में भी भागेदारी मांगी। नंबरदारों ने बताया कि  गांवों में चकबंदी 1961-62 में हुई थी। उस समय पैमाईश कर जो पत्थर लगाए गए थे वो समय बीतने के साथ टूट चुके हैं।  गांवों में दोबारा से पैमाईश कर नए पत्थर लगाए जाएं। ज्ञापन सौपनें वालों में प्रधान पवन कुमार, किशोरीलाल, नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार आदि नंबरदार मौजूद थे।