आज समाज डिजिटल, Tosham News:
एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने कहा है कि वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने पेडों को जीवन का आधार बताते हुए आमजन से मानसून सीजन में अधिक के अधिक पौधारोपण किए जाने की अपील की।
वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान लगाए
एसडीएम मंगलवार को वन विभाग द्वारा चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान पौधा लगाने के उपरांत बोल रहे थे। भिवानी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, बवानीखेड़ा के तहसीलदार आदित्य रंगा व तोशाम के नायब तहसीलदार अशोक कुमार और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप सिंह ने भी इस मौके पर पौधारोपण किया। वन राजिक अधिकारी जयपाल सिंह ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
एसडीएम फौगाट ने कहा कि बेहतर वातावरण के लिए सभी को पौधे लगाने चाहिएं। पेड़-पौधे हमारी जीवन रेखा होते हैं। कुछ दवाइयों का काम भी करते हैं। हर व्यक्ति को पेड़ लगाकर उसकी बड़े होने तक देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पृथ्वी पर पेड़-पौधे नहीं रहेंगे तो वह वीरान हो जाएगी।
जीवन पेड़-पौधों पर निर्भर है
एसडीएम ने कहा कि आज जरूरत है कि जीवन के संरक्षण के लिए पेड़-पौधों का संरक्षण किया जाए, अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव-जन्तुओं का जीवन पेड़-पौधों पर निर्भर है, इनसे ही हमें प्राणवायु आक्सीजन, खाद्य पदार्थ, अन्य जरूरी संसाधन एवं औद्यषियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की अपील की।
इस मौके पर उपस्थित
इस मौके पर वन विभाग से राजकुमार जांगड़ा, वन दरोगा अनिल कुमार व प्रदीप कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।